मोबाइल वैन के माध्यम से महिलाओं और बेटियों को किया उनके अधिकारों के प्रति जागरूक
टोहाना / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक करने हेतू मोबाइल वैन के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता मोबाइल वैन टोहाना क्षेत्र के जमालपुर, कन्हडी, समैण होते हुए सनियाना पहुंची। सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने गांव की महिलाओं और बेटियों को जागरूक करते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने बताया कि मोबाइल वैन के अतिरिक्त बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को यदि शिक्षित और सही पालन पोषण, सही मार्गदर्शन किया जाए तो वह किसी भी क्षेत्र में लडक़ों के मुकाबले पीछे नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि महिलाएं आजकल किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ग्रामीण बेटियों को भी आत्मनिर्भर बनना होगा। सुपरवाइजर कर्मजीत कौर के संदेश को गंभीरता से सुनकर ग्रामीण महिलाओं ने बेटियों की परवरिश भी बेटा की तरह करने का संकल्प लिया। सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने आम जनता से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की अपील करते हुए कहा कि बेटियां एक नहीं दो-दो परिवारों का नाम रोशन करती है। जागरूकता मोबाइल वैन के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सुपरवाइजर, सभी आंगनबाड़ी वर्कर सहित गांव की महिलाएं उपस्थित रही।