November 25, 2024

हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 50 हजार लोगों को लगेंगे टीकेः देबाश्वेता बानिक, उपायुक्त ने लोगों से किया स्वेच्छा से टीके लगाने का आह्वान

0

हमीरपुर/ दिनांकः 01 मार्च / न्यू सुपर भारत

 कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की एक बैठक आज यहां हमीर भवन में उपायुक्त देबाश्वेता बानिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि तृतीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे। हमीरपुर जिला में लगभग 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए को-विन एप्प पर ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के साथ-साथ टीकाकरण सत्र पर ऑन साईट पंजीकरण भी करवाया जा सकता है। 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को मेडिकल काऊंसिल से मान्यता प्राप्त मेडिकल प्रैक्टिशनर से जारी गंभीर बिमारी से संबंधित प्रमाण-पत्र साथ लगाना होगा।

देबाश्वेता बानिक ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आएं और इस महामारी के प्रसार को रोकने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें। इससे आपका परिवार एवं समाज सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से इस बारे में ग्राम स्तर तक जागरूकता लाने के लिए सघन कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में कहा गया कि एक मार्च से डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में टीकाकरण प्रारम्भ किया जा चुका है। प्रथम दिवस 60 वर्ष से अधिक आयु के 11 लोगों ने कोविड-19 के टीके लगवाए। मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण के लिए सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, वीरवार एवं शुक्रवार निर्धारित किए गए हैं। आगामी 7 मार्च, 2021 से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण प्रारम्भ किया जाएगा जिसके लिए मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन तय किए गए हैं। 15 मार्च से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक वीरवार को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त विभिन्न कारणों से टीकाकरण से छूट गए पंजीकृत अथवा गैर-पंजीकृत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व फ्रंटलाईन वर्कर को भी टीके की पहली या दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में अभी तक 5,418 पंजीकृत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में से 4,504 को टीके लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार राजस्व विभाग के 408 में से 317, पंचायतीराज संस्थानों के 479 में से 310 तथा पुलिस व होमगार्ड इत्यादि के पंजीकृत 1,443 में से 1,025 कर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं। शहरी निकायों के 34 प्रतिशत वर्करों को टीके लगाए गए हैं।

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. अग्निहोत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *