November 16, 2024

हस्तशिल्प कला को स्वरोजगार का माध्यम बनायें युवा:डीसी

0

ऊना / 24 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

राज्य संग्राहालय एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय हस्तशिल्प कला मेले के समापन समारोह के अवसर पर उपायुक्त ऊना सदींप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

  उन्होंने कहा कि समय की साथ कई ऐसी हस्तशिल्प कलाएं लुप्त होती जा रही हैं। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा कला एवं शिल्प मेले के आयोजन से आज की युवा पीढ़ी को प्राचीन दस्तकलाओं एवं संस्कृति से रू-ब-रू होने का एक मंच प्रदान किया गया है। तो इससे युवाओं को इन हस्त शिल्प कलाओं को स्वरोजगार के रूप मेें अपनाने की प्रेरणा भी मिल रही है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएमएक्स डान्स ग्रुप हटली के अमित व पार्टी ने देशभक्ति गीत, लोक संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर लघु नाटिका ‘स्वच्छ भारत बनाना है स्वच्छता को अपनाना हैÓ प्रस्तुत करके स्वच्छता का संदेश दिया।

ऊना के जलग्रं के लोक गायक सिकन्दर ने बेटियों के समाज में महत्व बताते हुए ‘ना ये कहर गुजारो लोकोÓ गाकर बेहतरीन प्रस्तुति दी। ऊना के युवा गायक जरनैल रॉय ने गानाÓ मिट्टी देया बाबेया बे तेरे दु:खा ने मार मुक़ाया तेरा सोना जोगीÓ पेश करके समां बाँधा। इसके अतिरिक्त बन्दना ,धर्मपाल, परमजीत, यशपाल, ब्रह्मदास मुसाफिर के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  अंब की महिलाओं ने गिद्दा प्रस्तुत करके सबका मनोरंजन किया। इस मेले में पारम्परिक प्राचीन लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी करवाए गए जिससे प्राचीन संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन किया जा सके। कार्यकम में विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रोफेसर कुलदीप, अनीता कौंडल, खेल विभाग से युवा संयोजक सुमन लता, ओम प्रकाश, व   आईटीआई ऊना के अध्यापक व विद्यार्थी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *