November 25, 2024

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने 658 पात्र परिवारों को बांटे नि:शुल्क गैस कनेक्शन, हमीरपुर जिला में कुल 20,232 लाभार्थी गृहिणी सुविधा योजना से लाभान्वित

0


महिलाओं को चूल्हे के धुंए से निजात दिलाने तथा ईंधन के लिए पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना कार्यान्वित की है, जिसके तहत राज्य के हर उस परिवार को घरेलू गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो आज भी आर्थिक स्थिति के कारण इस सुविधा से वंचित हैं। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेन्द्र गर्ग ने आज बड़सर  में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों की महिलाओं को 658  नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कही।आज आवंटित इस पैकेज में भरे हुए सिलेंडर के अलावा गैस चूल्हा, रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप इत्यादि सामान शामिल है। इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” भी सुना।  श्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देशभर के पात्र लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना से छूटे परिवारों को लाभ प्रदान करने के लिए गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है।

पूरे प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में भी इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। हमीरपुर जिला में अभी तक गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 21,232 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं, इनमें वर्ष 2020 के उपरांत नये बने 658 परिवार भी शामिल हैं जिन्हें आज गैस कनेक्शन आवंटित किए गए। श्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर त्वरित एवं सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है।आज सभी योजनाओं के लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है। केंद्र की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर लाभ प्रदान करने का कार्य तीव्र गति से पूरा किया है।

इससे अब सही मायनों में लोगों को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में भी लॉकडाउन के दौरान हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक सिलेंडर निःशुल्क रिफिल करने की सुविधा भी प्रदान की गई। इससे पहले बड़सर से पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने केंद्र व  प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर राजेश कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, संजय शर्मा व वीना जिला परिषद सदस्य, चतर सिंह महामंत्री,  एस.डी.एम. बड़सर प्रदीप कुमार, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक शिवराम राही सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *