November 25, 2024

गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शास्त्री कालोनी स्थित अपने निवास स्थान पर आज नगर परिषद के अधिकारियों व एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ सुभाष पार्क में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

0

अम्बाला / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत



श्री विज ने अधिकारियों व सम्बन्धित एजेंसी प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए सुभाष पार्क में अब तक क्या-क्या कर लिये गये हैं और भी क्या-क्या किये जाने बाकी है, उनकी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पार्क में रंगीन फूल वाले पेड़ लगने हैं और ऐसे पेड़ लगाने हैं, जिन पर पूरा वर्ष फूल खिले रहें। पार्क की दीवार के उपर ग्रिल होनी चाहिए। इसके साथ-साथ पूरे पार्क में रोशनी एक समान होनी चाहिए। किसी भी कोने में रोशनी कम नही होनी चाहिए। पार्क में एक घूमने वाली लाईट भी लगानी है तथा पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्क में बीच से जो नाला गुजर रहा है, उससे पानी तेज गति से निकलना चाहिए, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। पाथ वे के साथ बैठने के लिये बैंच होने चाहिए। इतना ही नही यहां पर स्पीकर भी भी व्यवस्था होनी चाहिए। पूरा पार्क समतल होना चाहिए। पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का समय भी निर्धारित करें, वह किस समय से किस समय तक चलेगा, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पार्क में साउंड सिस्टम हमेशा चलता रहना चाहिए। इसके अलावा अधिकारियों ने गृहमंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी अनुपालना के तहत पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य तेजी से जारी है। आज जो आवश्यक दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी भी अनुपालना करते हुए पार्क के निर्माण कार्य को तीव्रता से किया जायेगा ताकि जनता को इस पार्क की सौगात मिल सके।


नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता विकास धीमान ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से सुभाष पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। गृहमंत्री समय-समय पर इस पार्क का निरीक्षण करके कार्य की वास्तविकता भी जानते हैं तथा पार्क के निर्माण से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हैं ताकि पार्क की भव्यता और सुदंरता को बढ़ाया जा सके। उल्लेखनीय है कि 23 करोड़ रुपये की लागत से सुभाष पार्क के सौंदर्यकरण कार्य के तहत यहां पर नौका विहार (बोटिंग), चिल्ड्रन कोर्नर, फुड कोर्नर, रंगीन फव्वारा, ओपन ऐयर थियेटर, बच्चों के लिए झुले, स्केटिंग रिंग इत्यादि की सुविधा होगी, इसके साथ यह पार्क पूर्णरूप से सीसीटीवी कैमरों से लेस रहेगा।

 यहां पर लगभग 350 हैरिटेज, आकर्षक लाईटों के साथ-साथ टोपरियों (विभिन्न जानवरों के चित्र) भी लगाये गये हैं। पार्क में चारों तरफ हरियाली के साथ-साथ सजावटी पौधे व फूल भी लगेंगे ताकि लोगों को इस पार्क की सुंदरता का अहसास हो और वे यहां आकर अपने आपको काफी खुश महसूस करें। फाउंटेन, लाइटिंग, फूड कॉर्नर के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
बैठक में नगर परिषद के प्रशासक सचिन गुप्ता, ईओ अपूर्व चौधरी, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *