November 16, 2024

शनिवार 26 नवम्बर को पुलिस मैदान बाशिंग (कुल्लू ) में राष्ट्रीय जिला एथलेटिक्स मीट के लिए होंगे ट्रायल्स

0

दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल्लू से एक साथ 13 खिलाडी लेंगे हिस्सा!

कुल्लू / एनएसबी न्यूज़

एथलेटिक्स संघ कुल्लू की एक बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज की अध्यक्षता में की गई!जिसमे संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चमन शर्मा वह संघ के अन्य सदस्यों ने शिरकत की! बैठक में 17वीं राष्ट्रीय जूनियर जिला एथलेटिक्स मीट में कुल्लू जीला द्वारा दूसरी बार भाग लेने को लेकर चर्चा की गई! संघ के कार्सयकारी सचिव युवराज वह सोशल मीडिया प्रभारी हेतराम ने बताया कि दूसरी बार कुल्लू जिला के एथलीट्स को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है जो कि हमारे जिले के एथलीट्स के लिए हर्ष का विषय है!पिछले वर्जिष भी जिला के 13 खिलाडिओं ने इस प्सरतियोगिता में हिस्मेंसा लिया था! अंडर 14 वर्ग में 100,600 मीटर दौड़,लॉन्ग जम्प,शॉटपुट (4किलो लड़के, 3 किलो में लडकिया दोनों के लिए  वह अंडर 16 वर्ग में 100,600,1000,मीटर दौड़,लॉन्ग जम्प,शॉट पुट 5 किलो लडको के लिए वह 3 किलो लड़किओं के लिए वह डिस्कस थ्रो में 1.5 लड़के वह 1 किलो लड़किओं के वर्ग में वह जैवलियन थ्रो में 700 ग्राम वह 500 ग्राम के 13 लड़के वह लड़कियों के लिए ट्रायल्स होंगे!यह प्रतियोगिता 23 से 25 नवम्बर को तिरूपति आन्ध्र प्रदेश में होने जा रही है जिसमे पुरे देश भर से एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से क्वालिफाइड जिले भाग लेंगे!

जिला संघ एथलिटकस संघ की बैठक में खिलाडिओं की सिलेक्शन के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसमे नरेन्दर,युवराज वर्मा,खिमी राम,निशान्त वर्मा,देवेन्दर कुमार,रवि वह  सिलेक्शन कमेटी में रहेंगे! 3 नवम्बर को पुलिस मैदान बाशिंग में सुबह 09:30 बजे खिलाडिओं का ट्रायल रखा गया है! जो भी खिलाडी अपना ट्रायल देना चाहते है वह 50/- रूपए शुल्क जमा करवा अपना ट्रायल दे सकते है!अपने साथ आधार कार्ड,बर्थ सर्टिफिकेट या स्कूल से प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य रहेगा जिसमे उनकी जन्मतिथि दी गई हो! 

इसी वर्ष आयोजित जिला वह प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हुए खिलाडिओं की डायरेक्ट सिलेक्शन की जाएगी!

संघ के प्रेस सचिव अभिनव वशिष्ट ने बताया कि अगले माह कुल्लू जिला में प्रदेश स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता करवाने की भी योजना है जिसमे खेल मन्त्री गोविन्द ठाकुर जी को आमन्त्रित किया जायेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *