पांच दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
–जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बेटियों को दिए प्रमाण पत्र
— बेटियां सशक्त होंगी तभी मजबूत समाज का निर्माण होगा – बोली नीना खत्री
बहादुरगढ़ / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत
पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की किशोरी छात्राओं और चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट की किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री ने पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बेटियों को प्रमाण पत्र दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रतिभागी छात्राओं के साथ अनुभव सांझे किए । उन्होंने कहा कि आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त जानकारी और अनुभव उनके दिन – प्रतिदिन के क्रियाकलापों में बहुत काम आएगा । नीना खत्री बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग का उद्देश्य बेटियों को पढ़ाना ही नहीं अपितु उनको सशक्त बनाना भी है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ में यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि भविष्य में भी विभाग का प्रयास रहेगा कि इस तरह की ट्रेनिंग की सुविधा सभी बेटियों तक पंहुचे। प्रशिक्षण प्राप्त कर बेटियां सशक्त होगी तभी आत्म विश्वास के जीवन में सफल होंगी और मजबूत समाज का निर्माण होगा ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसे पाने के लिए अपने अंदर जुनून भरने के लिए प्रेरित किया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रश्मि बाला और सरोज पूनिया ने इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग से दुर्गा शक्ति टीम की टे्रनर कुमारी टीना,नीतू, स्कूल प्रिंसिपल तारामती की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रेखा वत्स, सुपरवाइजर, सुमित्रा बालेश सीमा मनीषा, योगेश उपस्थित रहे।