कहलूर लोक उत्सव कुश्ती, विभिन्न खेल स्थलों और पशु प्रदर्शनी के लिए सांऊड/पीए सिस्टम उपलब्ध करवाने के लिए 6 मार्च तक करें आवेदन- तोरूल रवीश
बिलासपुर / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 17 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू मैदान में दिन के समय कहलूर लोक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों कुश्ती, विभिन्न खेल स्थलों और पशु प्रदर्शनी के लिए सांऊड लाईट सिस्टम उपलब्ध करवाने तथा स्थापित करने के लिए इच्छुक पार्टियों/फर्मों से 6 मार्च 12ः30 बजे तक इच्छुक पार्टियों से सीलबंद निविदाएं आमंत्रित है। यह जानकारी एडीसी एवं संयोजक राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम, बिलासपुर तोरूल रवीश ने दी। उन्होंने बताया कि निविदाएं उसी दिन 1 बजे ईच्छुक पार्टियों के समक्ष खोली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कार्य आपूर्ति के इच्छुक बोलीदाताओं को अपनी निविदा के साथ 25 हजार रूपए का बैंक ड्राफ्ट उपायुक्त एंव अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2021 बिलासपुर के नाम से संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि बिना बैंक ड्राफट के निविदा मान्य नहीं होगी कोई भी अग्रिम राशि भुगतान नहीं की जाएगी और बोलीदाता को अपने उपकरणों की देखभाल अथवा सुरक्षा स्ंवय करनी होगी। उन्होनें कहा कि आवेदक को अपने उपकरणों की संख्या व उपकरणों की निर्माता कम्पनी का नाम कुटेशन में अकिंत करने होगें।
उन्होंने बताया कि आवेदक को अपने पैन नम्बर/टिन नम्बर/जीएसटी नम्बर निविदा में अकिंत करना अनिवार्य है ताकि भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।