November 25, 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सानिया दीदग में आयुष बाल मेले का किया गया आयोजन

0

राजगढ / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सानिया दीदग में आयुष बाल  मेले का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6वी से कक्षा 12वीं तक के 77 बच्चों ने भाग लिया  इस बाल मैले मे प्रश्नोतरी ,चित्रकारी, भाषण, और योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6से 8वर्ग में कुमारी मुस्कान नाम पहला स्थान  कक्षा 9से 10के वर्ग में कुमारी आस्था  ने पहला स्थान  तथा कक्षा 11 वी से12वीं वर्ग मे  कुमारी पायल प्रथम  ने प्रथम स्थान जबकि योग प्रतियोगिता में सूरज शर्मा कक्षा 11,ने पहला , वंश कक्षा 9वी व अमन कुमार कक्षा 7 अपने अपने वर्ग में प्रथम रहे तथा चित्रकला प्रतियोगिता  में रूद्र प्रताप सिंह कक्षा 8, तथा संदीप कक्षा 10वीं  अपने अपने वर्ग में प्रथम रहे और प्रश्न प्रतिगिगिता में कुमारी कुदरत कक्षा 8वीं  कक्षा 6से कक्षा 8वीं वर्ग, कुमारी पलक कक्षा 10कक्षा 9वीं से 10वीं वर्ग और वैशाली कक्षा प्लस वन जमा एक वी जमा दो ग्रुप में प्रथम आय।

 सभी बच्चो को प्रिंसिपल राजेंद्र चौहान ने कोविड के बारे में जान करी दी तथा बच्चो को स्वस्थ जीवन जीने की तरफ प्रेरित किया। इससे पहले आयुर्वेदिक दिपिका  कश्यप ने विश्व की प्राचीन संस्कृति की तरफ लौटने का आग्रह किया तथा करौना  जेसी वैश्विक महामारी का समाधान  केवल आयुर्वेद के माध्यम से ही निकला जा सकता हे। उन्होंने आगे बताया कि हमे शुरू से ही योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीना चाहिए ताकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता  बढ़े और जीवन स्वस्थ हो सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *