November 25, 2024

भोरंज स्कूल में विद्यार्थियों को सिखाया तनाव प्रबंधन

0

 हमीरपुर /  25 फरवरी / न्यू सुपर भारत



हमीरपुर 25 फरवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी अधिकारी कार्यालय भोरंज ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कैरियर काउंसलिंग एवं तनाव प्रबंधन शिविर का आयोजन किया। शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किशोरियों के मार्गदर्शन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जिला भर के शिक्षण संस्थानों में इस तरह के शिविर आयोजित कर रहा है। शिविर के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा कैरियर काउंसिलिंग एवं तनाव प्रबंधन शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से किसी भी तरह के तनाव और दबाव के बगैर परीक्षाओं में सर्वाेत्तम प्रदर्शन के लिए लगातार प्रयास करने की अपील की।


  इस मौके पर शिव ज्योति गाइडेंस काउंसलिंग केंद्र हमीरपुर की कैरियर काउंसलर शीतल वर्मा ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा पास करने के बाद अपनी क्षमता एवं योग्यता के आधार पर कैरियर चुनने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को तनाव से दूर रहने तथा तनाव के प्रबंधन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान विद्यार्थियों से मेडिटेशन भी करवाई गई।


  शिविर के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य अनिल डोगर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं और वे प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं। शिविर में पर्यवेक्षक रवि कुमार और स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *