हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की भेंट
शिमला / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के 11वंे सत्र के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने राज्यपाल को 26 फरवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे अभिभाषण से सत्र का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि बजट सत्र 20 मार्च, 2021 को सम्पन्न होगा। सत्र के दौरान 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। 5 मार्च व 19 मार्च, 2021 गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें 426 आॅनलाइन और 224 आॅफ लाइन हैं। 230 अतारांकित प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई हंै, जिसमें 117 आॅनलाइन और 113 आॅफ लाइन प्राप्त हुई हैं।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर और विधानसभा के सचिव यश पाल इस अवसर पर उपस्थित थे।