उद्यान विभाग की टीम ने किया सागर बायोटेक इकाई का निरीक्षण
धर्मशाला / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत
विकास खण्ड भवारना के तहत औद्योगिक क्षेत्र नगरी में आज उद्यान विभाग की टीम ने सागर बायोटेक इकाई का निरीक्षण किया।
उपनिदेशक बागवानी कमलशील नेगी ने बताया कि यह एक बागवानी मिशन परियोजना के तहत डेढ़ करोड़ रुप की लागत से तैयार की है जिसमें उद्यान विभाग ने अविनाश चंद को तकरीबन 52.8 लाख रुपए का उपदान दिया है। इस लैब को उनके पुत्र सौरव संचालित करेंगे व जिसमें जिला के सकील्ड और अनस्कील्ड 30 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा जिसमें 50 प्रतिशत महिलाए भी होंगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में सालाना 13.50 लाख पौधे तैयार किए जायेंगे जिसमें वायरस फ्री सेब के मूलवृंत, स्ट्राबैरी, कीवी, केला इत्यादि फल तथा फूल और सब्जियों इत्यादि का उत्पादन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस लैब की स्थापना से यहां के किसाों व बागवानों को उच्च गुणवत्ता व वाणिज्यिक किस्मों के फूल व फलों की विभिन्न प्रजातियां जिला में ही उचित दरों पर उपलब्ध होंगे। यह लैब 6100 स्केयर फुट में बनी है।डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि इस लैब में बायो रिएक्टर तथा बिजली की व्यवस्था में नया प्रयोग किया गया है जो पूरे भारत में अपनी तरह का है। इस अवसर पर डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. शैलजा तथा सह निदेशक डॉ. अतुल गुप्ता क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र जाच्छा भी साथ थे।