November 25, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने स्तर पर सक्रियता से करें कार्य

0

शिमला / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत


ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए पानी व सिंचाई की योजनाएं बनाने, पानी का टैंक, वर्षा संग्रहण टैंक, सामुदायिक भवन तथा श्मशानघाट निर्माण एवं जनहित में होने वाले कार्यों के लिए संबंधित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने स्तर पर सक्रियता से कार्य करें। यह बात मुख्य सचेतक एवं विधायक जुब्बल-कोटखाई नरेन्द्र बरागटा ने पंचायत गुम्मा, बाग डुमेहर तथा पांदली में लोगों की जनसमस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए सरकार ने एक साल में इन 5 कार्यों की नई संकल्पना को अपनाते हुए पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न स्तरों पर चुन कर आए प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में कार्य पूर्ति के निर्देश दिए ताकि ताकि लोगों को लाभ प्रदान किए जा सके।


उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा से लेकर विधानसभा तक जुड़े सभी प्रतिनिधियों का समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की इन नई योजनाओं से लोगों को शत-प्रतिशत लाभ हो सके तथा पंचायतों में रह रहे समस्त जनता को लाभ हो सके।


उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, बिजली, बागवानी, उद्यान, कृषि, कल्याण तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा पिछले तीन सालों में 150 करोड़ रुपये की योजनाएं जुब्बल-कोटखाई-नावर क्षेत्र में आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि 41 करोड़ रुपये की नई पब्बर उठाऊ पेयजल योजना से पूरे जुब्बल-कोटखाई में स्वच्छ व पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के 322 करोड़ रुपये से निर्मित 66 केवी प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है और शेष कार्य जल्द पूर्ण करके इस क्षेत्र की जनता को लाभान्वित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में कोरोना महामारी के कारण पूरे प्रदेश में कुछ कार्यों में तेजी नहीं आ सकी परन्तु प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जुब्बल-कोटखाई, नावर में हो रहे विकास कार्यो में किसी भी तरह की रूकावट नहीं आने दी और कार्यो को पूर्ण किया गया।


मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कोरोना संकटकाल में जुब्बल-कोटखाई-नावर विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड़ के विकासात्मक शिलान्यास एवं लोकार्पण किए, जिससे समावेशी विकास को सम्बल प्रदान हुआ है।


उन्होंने नशे में संलिप्त हो रहे युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा त्याग कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक कार्यों एवं रूचि के अनुरूप कार्य में अपना ध्यान केन्द्रित करें तथा समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे आधुनिक सोच अपनाएं तथा अपने बच्चों पर दबाव न बनाएं और उन्हें अपनी रूचि के अनुसार व्यवसाय चुनने का अवसर प्रदान करें उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जुब्बल-कोटखाई में विकास खण्ड अधिकारी द्वारा 15 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं को लोगों को समर्पित किया।


उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा अन्य लोगों को भी इस संदर्भ में जागरूक करें।
बैठक में तहसीलदार कोटखाई कैलाश कौंडल, खण्ड विकास अधिकारी जुब्बल-कोटखाई कर्ण सिंह, मण्डलाध्यक्ष जुब्बल-कोटखाई नावर गोपाल जदैइक, यूथ अध्यक्ष अंकुश चैहान, डीएसपी कुलविन्द्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य थरोला-कलबोग अनिल काल्टा, गुम्मा के प्रधान राजेन्द्र चैहान, गुम्मा के उप-प्रधान अजय निक्टा, बाग डुमैहर की प्रधान उर्मिला जस्टा, पांदली ग्राम पंचायत की प्रधान शशी चैहान, नैशनल हाईवे के सहायक अभियंता शक्ति सिंह नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कोटखाई ज्योति गाजटा, अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग कोटखाई कमल जीत, जल शक्ति विभाग जुब्बल अधिशाषी अभियंता बी.बी. गुप्ता, विषय विशेषज्ञ बागवानी धर्मवीर काल्टा व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *