एच आई वी एड्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
हमीरपुर / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत
एच आई वी एड्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्चना सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा भी उपस्थित रहे। रेड रिबन क्लब के नोडल शिक्षक ब लगभग तीस छात्र- छात्राओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एच आई वी एड्स रोग का संक्रमण कैसे फैलता है और इस रोग से कैसे बचा जा सकता है। यह रोग असुरक्षित यौन सम्बन्धों, बिना उबली सीरिंज व सुई, संक्रमित खून किसी सामान्य मनुष्य को देने से और संक्रमित माता से बच्चे को फैलता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उपस्थिति प्रतिभागियों को एच आई वी एड्स कैसे फैलता है और इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है , एच आई वी एड्स से संक्रमित मरीजों को मिलने वाली सरकार की योजनओं और सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में केरियर प्वाइंट विश्व विद्यालय हमीरपुर, जे पी आई टी आई समीरपुर, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, आई टी आई भोंरज , आई टी आई सुजानपुर, ज्योत्स्ना आई टी आई कोट, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गॉना करोर हमीरपुर ने भाग लिया।