सुपर पावर देशों से ऊपर उठ भारत विश्व गुरु बनने के पटल पर – अनुराग ठाकुर
सुजानपुर / 20 फरवरी / अनूप
विजई हुए प्रतिनिधि ईमानदारी व निष्ठा से करें अपने कार्यों का निर्वाहन करते हुए करें अपने क्षेत्र में उन्नति और विकास – पूर्व मुख्यमंत्री धूमल
आज सुजानपुर के पटला॑दर रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में किया गया और इसमें केंद्रीय वित् एवं कॉरपट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी अध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे । कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें यह फैसला लिया गया था कि सभी विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जाएगा
और सभी जीते हुए भाजपा प्रतिनिधियों को पुरस्कृत एंव सम्मानित किया जाए जिसे अगले ही दिन सुजानपुर विधानसभा मंडल ने पूरे प्रदेश में सबसे पहले यह कार्यक्रम कर अपना नाम दर्ज किया जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक ने जमकर सुजानपुर मंडल के पदाधिकारियों की इस कार्यक्रम को लेकर सराहना की। केंद्रीय एवं कॉरपट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधन के दौरान सभी जीते हुए प्रतिनिधियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया और उन्हें अपने संबोधन के दौरान समझाया कि वह किस तरह से केंद्रीय एवं राज्य स्कीमों का फायदा उठा अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं अनुराग ठाकुर ने कहा आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर है कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धैर्य विश्वास और सूझबूझ से कोविड-19 महामारी को नियंत्रण किया और साथ ही भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कॉविड-19 वैक्सिन एक नहीं दो दो बनाकर इतिहास रचा आज लगभग 110 देशों को भारत वैक्सिन की सप्लाई कर रहा है आज भारत उन देशों से ऊपर जा खड़ा हुआ है जो अपने आप को सुपर पावर समझा करते थे संबोधन के दौरान अनुराग ठाकुर ने किसान आंदोलन पर भी कांग्रेस को लताड़ते हुए कहा कि वह मासूम किसानों को झूठा बयान दे कर बरगला रहे हैं जबकि उन्होंने संसद में भी कांग्रेसी सांसद को लताड़ा की बताएं कि कहां किसान बिल में लिखा है कि मंडियां और एमएसपी बंद हो रही है जिसका जवाब ना देने पर संसद से कांग्रेसी नेता भागते नजर आए।
वही पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी विजयी हुए प्रतिनिधियों को कहा उनके पास करोड़ों रुपए का फंड होगा अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए तो वह अपने कार्य को समझें और ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्य का निर्वाहन कर अपने क्षेत्र का विकास करें। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा जिला परिषद चेयरमैन बबली उपाध्यक्ष नरेश दर्जी एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राकेश ठाकुर सुजानपुर मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर महामंत्री पवन शर्मा अनिल शामा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा सुजानपुर मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर सुजानपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल श।मा जिला महामंत्री हरीश शर्मा अभय वीर लवली भाजपा जिला परिषद कैप्टन रंजीत सिंह भाजपा मंडल सुजानपुर उपाध्यक्ष प्यार चंद जगन कटोच बीडीसी चेयरमैन अंजना ठाकुर भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।