आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने की अंतिम तारीख 28 फरवरी
नालागढ़ / 19 फरवरी /न्यू सुपर भारत
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने की अंतिम तारीख 28 फरवरी निर्धारित की गई है यह जानकारी एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आयोजित एक बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कार्यकारी अधिकारियों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को इस बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। एसडीम नालागढ़ ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा से संबंधित गोल्डन कार्ड संबंधित क्षेत्रों में लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से बनाए जाएंगे तथा इसके लिए ₹30 शुल्क निर्धारित किया गया है। एसडीम नालागढ़ ने कहा की सभी लोक मित्र केंद्र संचालक भी अपने क्षेत्र के लोगों को इस संबंध में सहयोग करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ केडी जस्सल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारक परिवार के सदस्यों को ₹500000 तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।
डॉ केडी जस्सल ने बताया कि विकास खंड नालागढ़ में लगभग 15000 लाभार्थी इस योजना के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों की सूची नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद नालागढ़, खंड विकास अधिकारी नालागढ़, तथा खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ के अलावा संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिवों तथा आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड धारकों को न केवल सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त होगा बल्कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी पंजीकृत अस्पतालों सहित पीजीआई चंडीगढ़ में भी इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों का नाम आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित नहीं है बह हिम केयर योजना के अंतर्गत अपना स्वास्थ्य कार्ड 31 मार्च 2021 तक बनवाकर स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ केडी जस्सल, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान सहित कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बद्दी तथा नालागढ़ भी उपस्थित थे।