डमटाल पुलिस ने तीन युवकों से 7.40 चिट्टा बरामद किया
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोशिएशन के रणजी टीम के वीडियो विश्लेषक बिशप सेन चिट्टा सहित गिरफ्तार
इंदौरा 22 अक्टूबर (विकास)
एसपी विमुक्त रंजन के निर्देशो के चलते थाना डमटाल के अंतर्गत सगेड पुल में डमटाल पुलिस द्वारा नाका लगाया हुआ था नाके के दौरान एक कार नम्बर HP-33-0054 में नशे लेने आये तीन युवकों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है !
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनो युवक धर्मशाला से सूरजपुर के पास सगेड पुल चिट्टा लेने आये थेडमटाल थाना के अतिरिक्त डीएसपी विशाल वर्मा पुलिस टीम के साथ नाका लगाया हुआ था नाके के दौरान गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी उसी समय एक कार नम्बर HP-33-0054 आ रही थी जब इस कार की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार से 7.40 हीरोइन चिट्टा बरामद किया और तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया
डमटाल थाना परिवीक्षा काल डीएसपी विशाल वर्मा पुलिस टीम सहित और तीनो युवकों की तलाशी लेने के बाद हैरोइन चिट्टा बरामद कर उन तीनों युवकों को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया
डमटाल थाना क्षेत्र से डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमन सपुत्र हरी सिंग गाँव बरोल, धर्मशाला उम्र 29 वर्ष , दुसरा आरोपी विकरण नारयण प्रधान सुपत्र विमल प्रधान गांव दाड़ी धर्मशाला उम्र 31 , तीसरा आरोपी विशव सेन सुपत्र प्रवीण सेन एयरपोर्ट रोड टूटू शिमला उम्र 27 के रुप में हुई है । आरोपियों के खिलाफ एन डी पी सी एक्ट के तहत थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है और डीएसपी साहिल आरोड़ा यह बताया कि तीनों युवकों ने सगेड पुल से चिट्टा किस से खरीदा हैं तीनो युवकों पूछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में आई जा रही है ।
फोटो केप्शन 1 पुलिस द्वारा तीनों आरोपी कार सहित हिरासत लेते हुई
2. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोशिएशन के वीडियो विश्लेषक बिशप सेन का पहचान पत्र