थुनाग रोजगार मेले में 44 को मिला रोजगार
मंडी /17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
मंडी जिला के थुनाग में आयोजित रोजगार मेले में 44 युवाओं का रोजगार के लिए चयन हुआ है। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी की यंग प्रोफैनल अधिकारी विप्लव ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी ने गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में रोजगार मेले का आयोजन किया था। इसमें सिक्योरिटी एण्ड इंटैलीजैंस सर्विसीज इंडिया लि., रिजनल सैंटर सरहिन्द जिला फतेहगढ़ साहिब ने सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए। मेले में 55 युवाओं ने नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार दिया। इनमें से 44 युवाओं का चयन हुआ।
विप्लव ठाकुर ने बताया कि कम्पनी द्वारा आवेदकों का चयन होने के उपरांत एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उसके बाद चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इस अवसर पर कम्पनी की ओर से रणवीर भी उपस्थित थे ।
लम्बाथाच में करियर काउंसलिंग शिविर
इसके बाद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय ने राजकीय महाविद्यालय लम्बाथाच में युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग शिविर लगाया।
इस अवसर पर एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने युवाओं को प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर जरूरी टिप्स दिए।
उन्होंने युवाओं से अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरे फोकस के साथ तैयारी करने को कहा।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की प्रतिनिधि विप्लव ठाकुर ने युवाओं को ग्रैजुएशन के बाद विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी।
स्थानीय कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई.पी. शर्मा, विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि, राजेश कश्यप उद्यान अधिकारी संजय भारद्वाज, चिकित्सा अधिकारी सिद्वार्थ गुलेरिया, स्थानीय कॉलेज प्रवक्ता अनुपमा शर्मा तथा सांख्यिकी विभाग के कश्मीर ने भी युवाओं का मागदर्शन किया ।