नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा पिछले कुछ माह पूर्व यहाँ के नेहरु मैदान में निर्मित मेटीरियल रिकवरी फैसिलिटी शेड में पड़े गन्दगी के ढेर से खिलाडियों , पार्क में खेलने वाले बच्चो व् आसपास के लोगो को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
राजगढ़ / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत
नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा पिछले कुछ माह पूर्व यहाँ के नेहरु मैदान में निर्मित मेटीरियल रिकवरी फैसिलिटी शेड में पड़े गन्दगी के ढेर से खिलाडियों , पार्क में खेलने वाले बच्चो व् आसपास के लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | गौर रहे कि नगर पंचायत द्वारा गिले और सूखे कचरे को अलग करने के लिए एक शेड का निर्माण करना था और चुनाव से पूर्व उन्होंने बहुत सी चीजो को दरकिनार कर यह निर्माण कर यहाँ के एकमात्र खेल मैदान को ही डम्पिंग साईट बना दिया | गौर रहे कि वार्ड न० 4 में स्थित नेहरु मैदान पुरे राजगढ़ क्षेत्र का एकमात्र खेल मैदान है | यही नही नगर पंचायत द्वारा हाल ही में शिशु पार्क व् ओपन एयर जीम का निर्माण भी इसी मैदान के एक कोने में किया गया है जहाँ नन्हे मुन्हे शिशु मनोरंजन के लिए जाते है |
नगर पंचायत ने राजगढ़ के बच्चो को जहाँ पार्क व् ओपन एयर जीम की सौगात दी वहीं पार्क के बाहर स्वागत के लिए कूड़े के ढेर भी लगा दिए और सरकार द्वारा निर्मित यह विश्व का पहला ओपन एयर जीम होगा जिसके बाहर नगर पंचायत द्वारा ही गन्दगी फेलाई जा रही है | गन्दगी के ढेर से यहाँ बीमारियाँ फेलने का भय बना हुआ है और आसपड़ोस के लोगो को सर्दियों में भी मखियों की समस्या से जूझना पड़ रहा है | गन्दगी के कारण कई वर्षो से चली आ रही क्रिकेट प्रतियोगिता भी रद्द करनी पडी है | यही नही अप्रैल माह में जिला स्तरीय शिरगुल मेले का आयोजन व् कई स्कूली जिला व् राज्य स्तरीय प्रतियोगिताये इस मैदान में होती है |
लोगो का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा एक खेल मैदान में मेटीरियल रिकवरी फैसिलिटी शेड का निर्माण करना गल्त निर्णय है | इस विषय को लेकर स्थानीय लोगो के एक प्रतिनिधिमंडल ने एस डी एम् राजगढ़ के माध्यम से उपायुक्त जिला सिरमौर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा और मैदान के महत्व को समझते हुए इस विषय में कार्यवाही करते हुए सचिव नगर पंचायत राजगढ़ को यह शेड यहाँ से तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी करने की मांग की है |