-मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान करवाएं अपनी फसलों का पंजीकरण:-कृषि उपनिदेशक डा0 गिरीश नागपाल
अम्बाला / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सरकार द्वारा रबी सीजन में बोई गई फसलों की खरीद को सुनिश्चित करने के लिए व किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना आवश्यक है। इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक डा0 गिरीश नागपाल ने सभी किसान अपनी रबी सीजन में बोई गई फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द करवाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, देवेन्द्र सिंह द्वारा अवलोकन करने पर पाया गया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण करवाने का प्रतिशत बहुत कम है। अतिरिक्त म्ुाख्य सचिव द्वारा कृषि विभाग व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को दैनिक आधार पर इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने बारे निर्देश दिए गए हैं। किसान भाईयों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर (सी0एस0सी0) पर जाकर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाएं ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।