November 25, 2024

चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कार्तिका को मिला पहला पुरस्कार और प्रशंसा पत्र

0

चम्बा / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत

चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कार्तिका को पहले पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया गया। दूसरे स्थान पर राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल की कशिका ठाकुर जबकि तीसरे स्थान पर सेंट  
स्टीफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कृतांजलि रही। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वालों में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आयुषी, हर्षिता, समृद्धि राणा और शांभवी, सेंट स्टीफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पायल, वैशाली, नीरज बिजलवान और अरमान, राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल की हर्षिता,  इशिता नरयाल, सारांश ठाकुर और केतन शामिल रहे। इन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के आयोजन में नई पहल करते हुए महिलाओं के लिए ‘स्लो स्कूटी रेस’ का आयोजन भी किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरोल की पल्लवी ठाकुर ने पहला स्थान अर्जित किया। जबकि जुलाहकड़ी की नीतिका गुलाटी और पक्काटाला की ऐनी डेविड ने संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। प्रशंसा प्रमाण पत्र पाने वालों में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत मलिक, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक उमेश चौणा, प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अलावा पुलिस विभाग का ट्रैफिक विंग और इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट चंबा के निदेशक शामिल रहे।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, पंचायत समिति तीसा अध्यक्ष पुष्पा देवी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम राजन जमवाल, व्यापार मंडल प्रधान वीरेंद्र महाजन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन प्रधान हरदीप सिंह, बस ऑपरेटर यूनियन प्रधान रवि महाजन के अलावा टैक्सी यूनियन प्रधान राकेश चौणा व हमीद बैग भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *