उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
खिलाड़ियों को बेहतरीन आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयासरत : सुभाष ठाकुर
बिलासपुर / सुमन डोगरा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुभाष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो,खेल का क्षेत्र हो या फिर राजनैतिक क्षेत्र हो हर जगह अपने प्रदर्शन से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमिट छाप छोड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर दो गुणा कर दिया गया है और सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार बेहतरीन आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है ताकि राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सके।
उन्होंने कहा कि हैंडवाल स्पर्धा में बिलासपुर की लड़कियों ने राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है जो कि बिलासपुर वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रूची रखें, खेलों से जहां शरीर स्वस्थ होता है वहीं खेलों में भी कैरियर को बनाया जा सकता है। अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एसके सोनी ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने का आहवान किया। चार दिवसीय हैंडवाल प्रतियोगिता में 23 टीमों के 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर निदेशक, शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रो0 एसके शर्मा, प्रधानाचार्य रामकृष्ण, डॉ राजकुमार , डॉविनोद, डा0 प्रवीण रणौत, प्रो0 राजीव रंजन, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिंल्लों, मंडल महामंत्री सदर प्यारेलाल चौधरी, पीटीए प्रधान विक्रम ठाकुर उपस्थित रहे।