होशियारपुर म्यूनिसिपल चुनाव: जिले के 142 वार्डों में अमन-शांति से हुआ मतदान: अपनीत रियात
– कुल 223 बूथों पर दर्ज की गई 66.68 प्रतिशत वोटिंग
– नगर कौंसिल शाम चौरासी में सब से अधिक 80.69 प्रतिशत वोटिंग, नगर निगम होशियारपुर में 63.09 प्रतिशत मतदान हुआ
जिला चुनाव अधिकारी व जिला पुलिस प्रमुख की ओर से शांतिमय ढंग से मतदान के लिए जिला वासियों का धन्यवाद
होशियारपुर, 14 फरवरी:
जिले में नगर निगम, नगर परिषदों व नगर पंचायतों के लिए मतदान की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्वक मुकम्मल हो गई व जिले के सभी 142 वार्डों में कुल 66.68 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। नगर परिषद में से अधिक 80.69 प्रतिशत मतदान शाम चौरासी में हुआ जबकि होशियारपुर नगर निगम में 63.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने समूह वोटरों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों व राजनीतिक नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जन सहयोग व आपसी तालमेल से ही मतदान का कार्य पूरी शांतिपूर्वक मुकम्मल हुआ है।
चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए अपनीत रियात ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर के 50 वार्डों के अलावा नगर परिषदों मुकेरियां, दसूहा, गढ़दीवाला, हरियाना, शाम चौरासी, उड़मुड़ टांडा, गढ़शंकर व नगर पंचायत माहिलपुर व तलवाड़ा में वोटिंग शांतिमय ढंग से मुकम्मल हुई। उन्होंने बताया कि जिले में म्यूनिसिपल चुनाव के लिए 142 वार्डों में 600 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उन्होंने बताया कि जिले के म्यूनिसिपल चुनावों में 222799 में से 148552 वोटरों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे मतदान शुरु हुआ था व 10 बजे तक 17 प्रतिशत, 12 बजे तक 31 प्रतिशत व बाद दोपहर 2 बजे तक 52 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि जिले में बूथों में 223 बूथों पर पड़ी वोटों की गिनती 17 फरवरी को होगी।
वोट प्रतिशत के बारे में जानकारी देते हुए अपनीत रियात ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर के लिए 63.09 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इसी तरह नगर परिषद मुकेरियां में 71.57 प्रतिशत, दसूहा में 68.18 प्रतिशत, गढ़दीवाला में 73.47 प्रतिशत, हरियाना में 75.60 प्रतिशत, शाम चौरासी में 80.69 प्रतिशत, उड़मुड़ टांडा में 69.96 प्रतिशत, गढ़शंकर में 73.79 प्रतिशत व नगर पंचायत माहिलपुर व तलवाड़ा में क्रमवार 70 प्रतिशत व 75 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि नगर निगम में कुल 80919 वोटे पड़ी जिनमें से 41643 पुरुष व 39276 महिला वोटर ने वोट डाली। इसी तरह हरियाना में कुल 5051 वोटें पड़ी जिनमें से 2514 पुरुष वोटर, 2536 महिला वोटर व 1 अन्य वोटर ने वोट डाली। मुकेरियां में 16941 वोटें डाली जिनमें से 8509 पुरुष व 8432 महिलाओं ने वोट डाली। शाम चौरासी में 2579 वोटरों ने वोट डाली, जिनमें से 1264 पुरुष व 1315 महिला वोटर थे। गढ़दीवाला में 4546 वोटें पड़ी जिनमें से 2303 पुरुष व 2243 महिला वोटर शामिल हैं। दसूहा में कुल 13967 वोट पड़ी जिनमें से 7169 पुरुष व 6798 महिला वोटर हैं। इसी तरह टांडा में कुल 13394 वोट पड़ी जिनमें से 6600 पुरुष व 6794 महिला वोटर हैं। गढ़शंकर में 9449 वोट पड़ी जिनमें से 4762 पुरुष व 4687 महिला वोटर शामिल है। नगर पंचायत माहिलपुर में कुल 1144 वोट पड़ी जिनमें से 590 पुरुष व 554 महिला वोटर शामिल है जबकि नगर पंचायत तलवाड़ा में 562 वोटरों में 273 पुरुष व 289 महिला वोटर शामिल है।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिले में 223 पोलिंग बूथों में से 126 संवेदनशील थे व हर एक बूथ के लिए सिविल प्रशासन की ओर से रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस प्रशासन की ओर से तालमेल अधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से 14 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे ताकि वोट डालने की प्रक्रिया पूर्ण तौर पर निष्पक्ष व शांतिमय तरीके से मुकम्मल हो। डिप्टी कमिश्नर ने चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए अलग-अलग पोलिंग बूथों जिनमें डी.ए.वी. कालेज, आर्य गल्र्ज स्कूल, पुराना कमेटी कार्यालय व सैनिक भलाई कार्यालय का दौरा भी किया व चुनाव स्टाफ के कामकाज की प्रक्रिया की। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में नगर निगम के 50 वार्डों के लिए 107 पोलिंग बूथ बनाए गए थे जबकि नगर कौंसिल मुकेरियां के 15 वार्डों के लिए 25 पोलिंग बूथ, दसूहा के 15 वार्डों के लिए 24, गढ़दीवाला व हरियाना के 11-11 वार्डों के लिए क्रमवार 11-11, शाम चौरासी के 9 वार्डों के लिए 9, टांडा के 15 वार्डों के लिए 19, गढ़शंकर के 13 वार्डों के लिए 14, नगर पंचायत माहिलपुर के 2 वार्डों के लिए 2 व तलवाड़ा के 1 वार्ड के लिए 1 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं।
वोटों की प्रक्रिया शांतिमय ढंग से मुकम्मल होने पर एस.एस.पी. की ओर से जिला वासियों का धन्यवाद: जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने वोटों का काम अमन-शांति से मुकम्मल होने पर जिला वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों के सहयोग के चलते जिले में मतदान का कार्य निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिसके लिए सुरक्षा अमले में तैनात अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से चुनाव के मद्देनजर अमन-कानून व शांतिमय माहौल यकीनी बनाने के लिए 2000 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए थे।
नवजोत सिंह माहल ने एस.पी(डी) रविंदर पाल सिंह संधू व अन्य पुलिस अधिकारियों सहित शहर के अलग-अलग पोलिंग बूथों का दौरा करते हुए चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। एस.एस.पी ने सरकारी कालेज, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(लडक़े) घंटाघर, शिमला पहाड़ी, वार्ड नंबर 34, वार्ड नंबर 5 व डी.ए.वी कालेज आदि बूथों पर जाकर सुरक्षा आदि का जायजा लिया।