जिला में अब तक 719983 क्विंटल कॉटन फसल की हुई खरीद
फतेहाबाद, 14 फरवरी,न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला फतेहाबाद में अब तक 719983 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 225996 क्विंटल, भट्टू से 182928 क्विंटल, भूना से 285486 क्विंटल, रतिया से 11048 क्विंटल, टोहाना से 14153 क्विंटल तथा जाखल से 372 क्विंटल की खरीद हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि इसके साथ ही 7409 क्विंटल मूंगफली फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 232 क्विंटल तथा भट्टू मंडी से 7177 क्विंटल मूंगफली फसल की खरीद की गई है। इसके अलावा जिला में अब तक 15857 क्विंटल बाजरा, 100 क्विंटल मूंग फसल की भी खरीद की गई है।