आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों की लें मदद : डीसी
हमीरपुर / 10 फरवरी / राजन चब्बा
हमीरपुर 10 फरवरी। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर और सहारा योजना का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने तथा इनके कार्ड बनवाने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों की मदद लें। बुधवार को हमीर भवन में इन योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी पात्र लोगों के कार्ड बनवाने में पंचायत जनप्रतिनिधि बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 63,999 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से 2826 लोगों के मुफ्त इलाज का लगभग एक करोड़ 11 लाख रुपये का क्लेम दिया जा चुका है। हिमकेयर योजना के तहत जिला में 56,649 कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 13,652 लोगों को लगभग 3 करोड़ 36 लाख रुपये का क्लेम दिया गया है। गंभीर बीमारियों के कारण बिस्तर तक सीमित लोगों की मदद के लिए चलाई गई सहारा योजना के तहत जिला में ऐसे 919 लोगों को प्रति माह तीन-तीन हजार रुपये की मदद दी जा रही है। इन लोगों को एक करोड़ 48 लाख रुपये की मदद दी जा चुकी है।