November 25, 2024

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में पर्यावरण सौंदर्यकरण कमेटी तथा प्रकृति एवं यातायात विवेचना केन्द्र द्वारा पोस्टर मेंकिग व नारा लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

0

नारायणगढ़ / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत  

   राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में पर्यावरण सौंदर्यकरण कमेटी तथा प्रकृति एवं यातायात विवेचना केन्द्र द्वारा पोस्टर मेंकिग व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में डॉ0 देवेन्द्र धींगरा, प्रो0 डिंपल व प्रो0 परमिन्द्रर कौर द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपने पोस्टर एवं नारा लेखन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, यातायात के नियमों का पालन करने तथा तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों का संदेश दिया।

नारा लेखन प्रतियोगिता में गुरूप्रीत ने प्रथम, अनु ने द्वितीय तथा रजनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में सुरभी ने प्रथम, मोसिन व रिया ने द्वितीय तथा सिद्वार्थ व केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो0 अनिल सैणी, प्रो0 रोहित, प्रो0 आशु, प्रो0  वंदना, व प्रो0 मृदुल धींगरा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *