November 25, 2024

रिलांयस द्वारा स्वास्थ्य विभाग झज्जर को छ: हजार दिए मास्क

0

रिलांयस द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भेंट करते 6000 मास्क

झज्जर, 9 फरवरी न्यू सुपर भारत

—————–

रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही माडॅल इकोनोमिक टाउनशिप कंपनी द्वारा स्वास्थय विभाग को 6000 मास्क उपलब्ध करवाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत कार्य कर रही आशा वर्कर  एवं फ्रंट लाईन वर्कर द्वारा कोरोना वारियर्स के द्वारा इन मास्क का उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. रणवीर सिंह, उपसिविल सर्जन डा. मनोज, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुनिता अरोड़ा ने सामाजिक क्षेत्र में रिलांयस द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दो लेयर के कपडे वाला मास्क बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इस मौके पर सीएमजीजीए सुप्रिया, रिलंायस की ओर से कर्नल रोमेल, लोकेश कापसे व कार्यालय सिविल सर्जन झज्जर से विकास, रविन्द्र, नीलम सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *