वंशिका और अनमोल बने ब्लैक बैल्टर
सुजानपुर, 7 फरवरी 2021 / न्यू सुपर भारत
टाईगर अकादमी आफ मार्शल आर्ट अवाहदेवी के द्वारा रविवार को यहां सप्ताहिक आत्मरक्षा के कैंप का आयोजन किया गया। गौर रहे कि अकादमी द्वारा रविवार को यह आयोजन निःशुल्क करवाया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं इस दौरान के मेधावी प्रशिक्षुओं को बैल्ट देकर सम्मानित भी किया गया। अकादमी के संचालक मास्टर डी.के. ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज यहां आयोजित इस शिविर में अनमोल ठाकुर एवं वंशिका ठाकुर दो बच्चों को ब्लैक बैल्ट देकर सम्मानित किया गया है।
इसके अतिरिक्त चार अन्य बच्चों को ग्रीन बैल्ट भी दिए गए। मास्टर डी.के. ने बताया कि आत्मरक्षा के गुर सिखाना ही हमारी अकादमी का उद्देश्य है, ताकि बच्चों के माध्यम से आगामी युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अकादमी के सभी बच्चे काफी रुचि लेकर मार्शल आर्ट के गुण सीख रहे हैं एवं आगामी समय में आत्मरक्षा का यह खेल सभी के लिए आवश्यक होने वाला है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बैल्ट प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को बधाई दी।