प्रधानमंत्री व हिमाचल के मुख्यमंत्री को समस्याओ से संमबन्धित भेजी जाएगी वीडियो रिकॉर्डिंग ** नागणी गांव के निजी होटल में बैठक कर भविष्य की रणनीति की तैयार
नूरपुर (पंकज ) –
रविवार को फोर लेन प्रभावित लोग बॉडी पठानकोट मंडी के सभी प्रभावित लोगों की बैठक नागणी के एक निजी होटल में की गई ! इस बैठक में अभी तक सरकार के उदासीन रवैये के बारे में चिंता व्यक्त की गई ! फोर लेन बॉडी के सदस्यों का कहना है कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री व भूतल मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए ज्ञापन पर कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक देखने को नहीं मिली है !
इसलिए आज इस बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया की अगले एक-दो दिनों में सभी कंडवाल से सिवनी तक के लोग आदरणीय प्रधानमंत्री एवं आदरणीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक एक पत्र भेजेंगे जिसमें फोरलेन पठानकोट मंडी का कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने के लिए आग्रह किया जाएगा और सभी लोगों की फोरलेन ना बनने के कारण जो समस्याएं हैं उनकी एक वीडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी भी आदरणीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजी जाएगी ! हम आशा करते हैं कि सरकार शीघ्र हमारी समस्याओ पर ध्यान देगी अन्यथा हम लोग अपनी कहे अनुसार 29 अक्टूबर 2019 को आमरण अनशन पर चले जाएंगे !जब तक हमें मुख्यमंत्री फोरलेन पठानकोट मंडी के बारे स्पष्ट स्थिति नहीं करेंगे तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा इस मौके पर राजेश कहानियां कुशल महाजन श्याम सिंह बलवान सिंह जय सिंह किक्कर सिंह राजेंद्र सिंह मंगल सिंह तिलक राज अशोक पठानिया मनोज पठानिया मिथुन ठाकुर सुशील चौहान विशाल कटोच मनमोहन सिंह महेंद्र सिंह किशोरी लाल एवं सुशील चौहान मौजूद थे! फोटो केप्शन – बैठक के दौरान उपस्थित फोर लेन लोग बॉडी के सदस्य !