संतुलित भोजन स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक : योगेश त्रिपाठी
पंजेहरा / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था द्वारा ग्रीनलैम इंडस्ट्री के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन पंजेहरा में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. साक्षी चौधरी, प्रधान राजेन्द्र बंसल ,पूर्व प्रधान हरमेश चौधरी, राम कुमार शर्मा एवं विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
परियोजना समन्यवक योगेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये बताया कि संतुलित भोजन स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है जिससे स्वस्थ्य मन और चेतना का निर्माण होता है । वर्तमान समय मे पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है ऐसे में शरीर के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का महत्व और बढ़ जाता है ।
कार्यक्रम में डॉ. साक्षी चौधरी ने बताया कि आज भी हमारा देश कुपोषण की गम्भीर समस्या से जूझ रहा है और इससे गर्भवती महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित है इसलिए उनके पोषण का अधिक ध्यान रखना आवश्यक है, उन्होंने कुपोषण से बचने के उपाय, भोजन की पोषण गुणवत्ता बढ़ने के तरिके एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की | कार्यक्रम में समूह की महिलाओं ने पोषण युक्त भोजन की प्रस्तुति दिया |
कार्यक्रम में समूह के किशोरियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कर्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक विकास कुमार ने भोजन के पोषक तत्वों की भूमिका पर चर्चा की | कर्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित गया | कार्यक्रम में उपप्रधान गोपाल शर्मा, पूनम, रमा एवं निशा रानी, समस्त वार्ड पंच, महिला मंडल समेत लगभग 300 लोगो ने प्रतिभाग किया |