November 16, 2024

आग पर काबू पाने में दिखी प्रशासनिक अमले की मुस्तैदी

0


मंडी / 19 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

मंडी जिले के नेरचौक में रत्ति रोड़ पर इलैक्ट्रॉनिक सामान के एक निजी गोदाम में लगी भयंकर आग पर काबू पाने में प्रशासनिक अमले की मुस्तैदी का हर कोई कायल हो गया। शनिवार को दोपहर बाद करीब एक  बजे हुई इस दुघर्टना में प्रशासन की तुरंत सहायता से आग को फैलने से रोका जा सका जिससे आसपास के मकानों की रक्षा हो सकी।


उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। बताया कि इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर पिनामी सिंह की अगुवाई में फायर ब्रिगेड की गाड़ी रत्ति के लिए रवाना कर दी गई थी। एडीएम श्रवण मांटा और एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान को आगे बढ़ाया। फायर ब्रिगेड टीम ने आग की भयावहता को लेकर सूचित किया तथा इस पर काबू पाने के लिए और दमकल गाड़ियों की जरूरत बताई।


उपायुक्त ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह पहली बार था कि प्रशासन ने जिले के अलग अगल जगहों से 6 दमकल गाड़ियां मौके के लिए भेजीं जिससे आग पर काबू पाया गया। इस दुघर्टना में संपत्ति की काफी हानि हुई है, लेकिन संतोष की बात ये है कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *