नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर चलाएंगे जल संरक्षण जागरूकता अभियान: उपायुक्त *** डीसी जितेंद्र कुमार ने वॉलिंटियर को झण्डी दिखाकर किया रवाना
झज्जर / 21 जनवरी / राजन चब्बा।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने वीरवार को नेहरू युवा केंद्र झज्जर की टीम को जिलाभर मेंं शुरू किए जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता अभियान के दौरान युवा क्लबों में शामिल नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर, सामाजिक संस्थाओं का कार्य जल संरक्षण वर्षा जल संचयन, जल की बर्बादी को कम करने और आवश्यकता अनुरूप उपयोग करने के लिए जागृत और शिक्षित करना है। उन्होंंने कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में ग्रामीण अंचल के युवाओं को जागरूक करते जल बचाव के लिए प्रेरित करना है।
डीसी ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए नई-नई तकनीकों को अपनाने और पानी एकीकृत कर जल संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए जागरूक व प्रेरित करें । जिला समन्वयक मधु चौधरी ने बताया कि जल संरक्षण जागरूकता अभियान को हमारे युवा क्लब और वालंटियर गांव गांव लेकर जाएंगे और ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी रामानंद दलाल, नरेश कौशिक, संदीप बौडिया, भगवान, रोहतास मेहराणा एनवाईवी वरुण दलाल, प्रवीण कुमार, आकाश देशवाल, समाज कार्य की विद्यार्थी ने नेहारानी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कृष्ण, नीरज, अन्नू, अनीता, गीता, अंशुल, भूपेंद्र व रविंद्र इत्यादि उपस्थित रहे। कैप्शन: जल संरक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में वालंटियर की टीम को आमजन को जागरूक करने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते उपायुक्त जितेंद्र कुमार।