नगर परिषद नालागढ़ द्वारा संचालित गौशाला का नगर परिषद नालागढ़ की कार्यकारी अधिकारी रितिका जिंदल (आईएएस प्रोवेशन) ने आज किया विस्तृत निरीक्षण
नालागढ़ / 07 जनवरी / राजन चब्बा
उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में हिमुडा परिसर के समीप नगर परिषद नालागढ़ द्वारा संचालित गौशाला का नगर परिषद नालागढ़ की कार्यकारी अधिकारी रितिका जिंदल (आईएएस प्रोवेशन) ने आज विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में गोवंश को चारे व अन्य खानपान संबंधी व्यवस्था बारे विस्तृत जांच पड़ताल की।
उन्होंने कहा कि हाल ही में शुरू की गई इस गौशाला में 50 गोवंश को रखने की क्षमता है तथा अभी शुरुआत में यहां पर लगभग 30 गोवंश रखे गए है। उन्होंने बताया नालागढ़ व इसके आस पास के क्षेत्रों से बेसहारा घूम रहे गोवंश को यहां पर लाया गया है तथा गायों को यहां पर रखा जा रहा है जबकि बैलों को हांडा कुंडी में नवनिर्मित गो अभ्यारण में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित गौशाला में गोवंश की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा तथा इसकी क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। रितिका जिंदल ने जानकारी दी कि जल्द ही निजी क्षेत्र के सहयोग से इस गौशाला परिसर में एक बायोगैस प्लांट का निर्माण किया जाएगा जिससे न केवल इंधन की पैदावार होगी बल्कि बेहतरीन गुणवत्ता की देसी खाद भी तैयार की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्र के दानी सज्जनों से अपील की कि वे नगर परिषद नालागढ़ द्वारा संचालित इस गौशाला में अपना सहयोग तथा योगदान करें ताकि ज्यादा से ज्यादा बेसहारा गोवंश को आश्रय प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर बी बी करकरा, नगर परिषद नालागढ़ से बलजीत सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।