November 25, 2024

टैक्स चोरी कर रही लग्जरी बसों पर शिकंजा, 2.69 लाख रुपए जुर्माना वसूला।

0

ऊना / 06 जनवरी / राजन चब्बा- बिना टैक्स व अन्य नियमों की अवेहलना करने वाले बस ऑपरेटरों तथा अन्य मालवाहक गाड़ियों पर परिवहन विभाग ऊना ने शिकंजा कसा है। बीती रात 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक चलाए गए विभाग के विशेष अभियान के तहत टैक्स चोरी तथा अन्य नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 2.69 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच ने बताया कि विभाग की चार टीमों ने बीती रात संतोषगढ़, मैहतपुर, अंब, बसाल व नंगड़ा में नाके लगाकर गाड़ियों की जांच की। रमेश चंद कटोच ने बताया कि इस अभियान के दौरान वॉल्वो व एसी बसों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों की भी चैकिंग की गई। ओवरलोडिंग तथा अन्य नियमों की अवेहलना पर 17 मालवाहक गाड़ियों के चालान किए गए व उनसे 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं लग्जरी बसों के साथ-साथ अन्य कॉन्ट्रेक्ट कैरिज गाड़ियों के भी 17 चालान किए गए तथा उनसे 1,87,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस तरह विभाग ने कुल 2,69,900 रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में एआरटीओ राजेश कौशल व सचिंद्र के साथ-साथ एचआरटीसी व पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हुए। कटोच ने कहा कि विभाग का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *