सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए द्वितीय पूर्वाभ्यास का आयोजन।
ऊना / 30 दिसम्बर / राजन चब्बा : बीडीओ कार्यालय परिसर में आज पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित होने वाले निर्वाचन के लिए तैनात सहायक निर्वाचन अधिकारियों हेतु पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नामांकन और मतगणना से संबंधित प्रकिया की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्हें नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले प्रपत्रों, हैंडबुक, रसीद बुक सहित चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अन्य दस्तावेज भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को नामांकन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और केवल दो व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा। नामांकन 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगा। इस अवसर पर बीडीओ ऊना रमनवीर चौहान भी उपस्थित रहे। -000-