November 21, 2024

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव मंडी जिला में 7.55 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग वोटर लिस्ट में 8813 नए मतदाता

0

????????????????????????????????????


मंडी, 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में 11 विकास खंडों की 559 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 7 लाख 55 हजार 863 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 3,80,266 महिला और 3,75,597 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए जारी की गई मतदाता सूची में पहले 7,47,050 मतदाता थे, लेकिन मतदाता सूची में नाम से वंचित मतदाताओं की सुविधा के लिए 23 दिसम्बर, 2020 तक अपना नाम दर्ज करवाने का अवसर प्रदान किया गया। इसके फलस्वरूप अतिरिक्त मतदाता अनुपूरक सूची में जिला के 11 विकास खंडों में 8813 नए नाम दर्ज किए गए, जिनमें 4561 महिला और 4252 पुरूष मतदाता हैं ।
कहां कहां जुड़े नए मतदाता
बल्ह विकास खंड में 1129 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 535 पुरूष तथा 594 महिला मतदाता हैं । बालीचौकी विकास खंड में 1376 नए नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 664 पुरूष तथा 712 महिला मतदाता हैं। चौंतड़ा विकास खंड में 259 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनमें 137 पुरूष तथा 122 महिला मतदाता हैं । धर्मपुर विकास खंड में 1088 नए नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 560 पुरूष तथा 528 महिला मतदाता हैं । दं्रग विकास खंड में 789 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनमें 397 पुरूष तथा 392 महिला मतदाता हैं । गोहर विकास खंड में 652 नए नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 307 पुरूष तथा 345 महिला मतदाता हैं । गोपालपुर विकास खंड में 456 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनमें 232 पुरूष तथा 224 महिला मतदाता हैं । करसोग विकास खंड में 363 नए नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 162 पुरूष तथा 201 महिला मतदाता हैं । मण्डी सदर विकास खंड में 1188 नए मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, जिनमें 523 पुरूष तथा 665 महिला मतदाता हैं । सराज विकास खंड में 395 नए नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 192 पुरूष तथा 203 महिला मतदाता हैं । सुन्दरनगर विकास खंड में 1118 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनमें 543 पुरूष तथा 575 महिला मतदाता हैं ।
अब किस ब्लॉक में कितने मतदाता
अपडेट की गई जिला की मतदाता सूची के मुताबिक अब बल्ह विकास खंड में 82425 मतदाता हैं, जिनमें 40474 पुरूष तथा 41951 महिला मतदाता हैं । बालीचौकी विकास खंड में 50794 मतदाता हैं, जिनमें 26113 पुरूष तथा 24681 महिला मतदाता हैं । चौंतड़ा विकास खंड में 63017 मतदाता हैं, जिनमें 30747 पुरूष तथा 32270 महिला मतदाता हैं । धर्मपुर विकास खंड में 71995 मतदाता हैं, जिनमें 35435 पुरूष तथा 36560 महिला मतदाता हैं । दं्रग विकास खंड में 67592 मतदाता हैं, जिनमें 33846 पुरूष तथा 33746 महिला मतदाता हैं । गोहर विकास खंड में 55583 मतदाता हैं, जिनमें 27538 पुरूष तथा 28045 महिला मतदाता हैं । गोपालपुर विकास खंड में 88019 मतदाता हैं, जिनमें 42951 पुरूष तथा 45068 महिला मतदाता हैं । करसोग विकास खंड में 72656 मतदाता हैं, जिनमें 36725 पुरूष तथा 35931 महिला मतदाता हैं। मण्डी सदर विकास खंड में 76564 मतदाता हैं, जिनमें 37635 पुरूष तथा 38929 महिला मतदाता हैं । सराज विकास खंड में 35181 मतदाता हैं, जिनमें 18218 पुरूष तथा 16963 महिला मतदाता हैं। सुन्दरनगर विकास खंड में 92037 मतदाता हैं, जिनमें 45915 पुरूष तथा 46122 महिला मतदाता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *