April 28, 2025

अंतर मंत्रालयी टीम का नालागढ़ क्षेत्र में दौरा।

0

नालागढ़ 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत  कनाहन खड्ड तथा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के समीप बालद नदी में बरसाती मौसम के दौरान भारी बारिश के कारण होने वाले भूमि कटाव तथा जान माल के नुकसान की रोकथाम के लिए एक अंतर मंत्रालयी  केंद्रीय टीम ने इन स्थलों का दौरा किया। जांच टीम में उपार्युक्त सोलन के सी चमन सहित जिला सोलन के विभिन्न विभागों के अधिकारी गन भी मौजूद थे। जांच टीम द्वारा दोनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भूमि कटाव सहित विभिन्न प्रकार के नुकसान का जायजा लिया और भविष्य में उसकी रोकथाम के लिए प्रभावी एवं व्यवहारिक आवश्यक कदम उठाने बारे चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आई इस टीम ने इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में  तटीकरण तथा पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण उपायों बारे भी चर्चा की गई।इस अवसर पर उपायुक्त सोलन के सी चमन, उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, जिला राजस्व अधिकारी केशव राम, जिला माइनिंग अधिकारी कुलभूषण शर्मा,तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, सहित लोक निर्माण विभाग व वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *