November 27, 2024

डीसी ने किया ट्रिप्पल आईटी संस्थान के निर्माणकार्य का निरीक्षण *** आगामी सत्र से पूर्व पूरा करने के दिये निर्देश

0

ऊना / 28 दिसम्बर / राजन चब्बा:

जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान सलोह का दौरा किया तथा निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण कर केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणकार्य को आगामी कक्षा सत्र आरंभ होने से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये। 

निदेशक, ट्रिपल आईटी सलभ कुमार सुर्बामणियम ने उपायुक्त को बताया कि दो छात्र तथा एक छात्रा होस्टल, एक प्रशासनिक खण्ड तथा एक अकादमिक खण्ड निर्मित किया जा रहा है, जिसमें अकादमिक ब्लॉक का कार्य 50 प्रतिशत, प्रशासनिक खण्ड का 65 प्रतिशत तथा छात्रावास का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तृतीय व चतुर्थ वर्ष की कक्षाएं एनआईटअी हमीरपुर तथा द्वि़तीय वर्ष की कक्षाएं नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टैक्नालॉजी रोपड़ में जबकि प्रथम वर्ष की कक्षाएं देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन चन्दपुर में चलाई जा रही हैं।  

उन्होंने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के चलते मजदूरों की कमी की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है लेकिन वर्तमान में युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. अमरनाथ गिल व सीपीडब्ल्यूडी अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *