मूक बधिर बनकर घूम रहे तीन दर्जन लोग –पुलिस अनभिज्ञ
पवन चंदेल घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल में लंबे अरसे से करीब 3 दर्जन लोग मुखबीर का मुखौटा पहन कर घूम रहे हैं । इस पर भी चौंकाने वाली बात यह है कि यह गूंगे बहरे का ढोंग रचने वाले पुलिस थाना घुमारवीं में से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सीर खड़ पुल के नीचे तंबू लगाकर रह रहे हैं । परंतु पुलिस व खुफिया तंत्र के लंबे हाथ इनसे यह जानने के लिए भी नहीं पहुंच पाए कि आखिर यह लोग कौन है तथा किस मकसद से भीख मांग रहे हैं । इतना ही नहीं इन सभी लोगों के पास तहसीलदार मजिस्ट्रेट श्रावस्ती उत्तर प्रदेश द्वारा प्रमाणित दस्तावेज भी है । जिस पर यह लिखा गया है कि अमुक व्यक्ति मुकब्घिर है तथा इसकी घर में जवान बहन है । कुछ शरारती लोगों ने इनके परिवार के मुखिया की हत्या कर दी है तथा इनके पास पैसे नहीं है तथा लोग इनकी मदद करें । मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण पत्र में यह भी साफ लिखा गया है कि यह लोग पुलिस लाइन में भी व फौजी क्षेत्र में भी बिना रोक-टोक के घूम सकते हैं तथा यह प्रमाण पत्र 13- 6 19 से 13 -6 -20 तक मान्य होगा । इतना ही नहीं उपरोक्त प्रमाण पत्र पर यह भी साफ अंकित किया गया है कि विजय कुमार सिंह परिहार बहुत ही निर्धन व्यक्ति है । इस पर भी चौंकाने वाली बात यह है कि सीर खड़ के किनारे करीब 3 दर्जन महिला व बच्चे तथा युवा मुक बखिर का ढोंग कर इसी प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट कॉपी को लोगों को दिखा कर उनसे भीख मांग रहे हैं ।
आज बुधवार को ग्राम पंचायत बकरोंआ के उपप्रधान प्रीतम चंदेल ने करीब 6 ऐसे युवाओं को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ा जो एक ही नाम के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि हाथ में लेकर लोगों से भीख मांग रहे थे । जब पंचायत उप प्रधान को उनकी इस कार्यप्रणाली पर शक हुआ तो उन्होंने तत्काल लोगों के सहयोग से करीब 5 लोगों को दबोच लिया तब उपरोक्त मामले का खुलासा हुआ ।
पंचायत बकरोआ उप प्रधान ने तत्काल पुलिस को भी सूचित किया । जिसके चलते अब यह मामला पुलिस में पहुंच गया है । ऐसे में लोगों की चिंताएं और भी बढ़ गई है जब देश श्रीनगर जैसे नाजुक आतंकवादी घटनाओं के दौर से गुजर रहा है तो ऐसे में यह लोग मुक बघिर का मुखौटा पहने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में ना हो ।
ग्रामीण मनोज कुमार , रामपाल , मस्तराम , रमेश कुमार , दलबीर सिंह सहित अनेक दुकानदारों व ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही वे अपनी दुकानें खोलते हैं यह घरों में अकेले होते हैं तो यह लोग मुख्य द्वार पर लगी बैल बजाकर सीधे घर में प्रवेश कर जाते हैं तथा उपरोक्त प्रतिलिपि दिखाकर लोगों से पैसे लेने का आग्रह करते हैं ।
ग्राम पंचायत बकरोआ उप प्रधान प्रीतम चंदेल ने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें यदि ऐसे व्यक्ति गांव में घूमते हुए दिखाई दे तो तत्काल उन्हें वहां से बाहर निकालने का प्रयास करें तथा उन पर कोई दया ना दिखाएं ।क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या बढ़ने से क्षेत्र में चोरी व अन्य वारदात की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।
उधर थाना प्रभारी घुमारवीं राकेश राय ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है तथा वे इस मामले की जांच कर रहे हैं तथा यह प्रमाण पत्र जो यह लोग हाथ में लिए घूम रहे हैं उसकी भी जांच की जाएगी कि यह प्रमाण पत्र किस मजिस्ट्रेट द्वारा कहां से जारी किया गया ।
पंचायत उप प्रधान प्रीतम चंदेल ने बताया कि जब इन लोगों से सख्ती से पूछा गया तो एक ने अपना नाम दिलीप दूसरे ने दीपक तीसरे ने राम प्रसाद गांव कैलाशपुर तहसील व जिला बहराइच उत्तर प्रदेश बताया । इनके पास से किसी भी थाना में पंजीकरण का दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ । उधर इन भिखारियों की अचानक संख्या बढ़ने से लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है ।.
फोटो नंबर एक मूक बधिर लोगों से पूछताछ करते बकरोआ पंचायत उप प्रधान प्रीतम चंदेल
फोटो नंबर दो
उपरोक्त सभी लोगों से प्राप्त एक समान दस्तावेज की फोटो कॉपी।