November 24, 2024

लमलेहड़ा गांव एलईडी लाईट्स से हुआ जगमग ***लोगों ने जिला पार्षद पकंज सहोड़ को कहा थैंक्स

0

ऊना / 19 दिसम्बर / राजन चब्बा

ग्राम पंचायत लमलेहड़ा में जिला परिषद ऊना के माध्यम से एलईडी लाईट्स मुहैया करवाई गईं। जिला परिषद वार्ड 10 रायपुर सहोड़ां से निवर्तमान जिला पार्षद पंकज सहोड़ ने बताया कि लमलेहड़ा में हिम ऊर्जा विभाग द्वारा गांव के वार्ड नंबर चार में प्राचीन शिव मंदिर के समीप एक तथा सरला देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम कुमार की गली के पास दूसरी सोलर लाइट स्थापित की गई। उन्होंने बताया कि गांव में 34,600 रुपए की लागत से दो सोलर लाइट्स मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के माध्यम से लमलेहड़ा पंचायत में लोगों को बैठने के लिए पब्लिक बेंच के लिए 50,000 रुपए का बजट मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा इस गांव में चार एलईडी लाइट्स के लिए 7400 रुपए प्रदान किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने इसके लिए रायपुर सहोड़ां जिला परिषद वार्ड से निवर्तमान जिला पार्षद पंकज सहोड़ का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पंकज सहोड़ से आम जनमानस की समस्याओं को हल करवाने में प्राथमिकता दी है। उनके जिला परिषद वार्ड में पड़ते गांवों के लोगों ने जो मांग उनके समक्ष रखी, उसे पंकज सहोड़ ने प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर स्थानीय महिला मंडल की प्रधान प्रेमलता शर्मा, सत्या देवी, तृप्ता देवी, सरला देवी, ऊमा कांता शर्मा, मधु शर्मा, पायल शर्मा, सुरेंद्र कुमार, शिव कुमार, वरिंद्र शर्मा, विजय कुमार, राम लाल, सलोचना देवी, राजीव कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *