November 21, 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव कमालवाला में जागरूकता कैम्प आयोजित

0


टोहाना, 09 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
       उपमंडलाधीश नवीन कुमार के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टोहाना ब्लॉक के गांव कमालवाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कैम्प लगाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात को बढ़ाने बारे लोगों को जागरूक करना व नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना।
       इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर कर्मजीत कौर द्वारा की गई। उन्होंने लिंगानुपात के बारे मे बताते हुए कहा कि लिंगानुपात का अर्थ प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या के अनुपात से है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का फायदा पिछले 5 सालों में दिखाई दिया है। 2015 में लिंगानुपात 871 से अब 923 तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार द्वारा उठाए गए उचित कदत व स्कीमों का असर है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी स्कीमों चलाए गई है जैसे कि आपकी बेटी हमारी बेटी, हमारी बेटी सब की बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय करना, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है।
       उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है, नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है। उन्होंने पोषण अभियान के तहत भी महिलाओं को पोषण के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए व समय-समय पर स्वास्थ्य चैक करवाना चाहिए।
फोटो कैप्शन: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव कमालवाला में जागरूकता कैम्प में महिलाओं को जागरूक करती सुपरवाइजर कर्मजीत कौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *