November 21, 2024

चढ़तगढ़ की मातृशक्ति बनेगी आत्मनिर्भर ***जिला परिषद फंड से मुहैया करवाई सुविधाएं: पकंज सहोड़

0

ऊना / 09 दिसम्बर / राजन चब्बा

जिला परिषद वार्ड नंबर 10 रायपुर सहोड़ां की महिलाएं अब आत्म निर्भर होकर स्वरोजगार अपनाते हुए अपना तथा अपने परिवार का भ्ररण-पोषण करेंगी। इस जिला परिषद की ग्राम पंचायत चढ़तगढ़ की लगभग 300 महिलाएं व लड़कियां गांव में चल रही सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इनकी सुविधा के लिए जिला पार्षद पकंज सहोड़ ने अपने जिला परिषद फंड से तीन सिलाई मशीनें एव एक पेडल मुहैया करवाया है। इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में गांव के अलावा आसपास के गांवों की महिलाएं और लड़कियां यहां आकर सिलाई करना सीख रही हैं। सिलाई प्रशिक्षण पूरा करने के बाद यह महिलाएं तथा लड़कियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनते हुए अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं। इस सिलाई केंद्र पर उभर रही प्रतिभाओं के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने का ध्यान रखा जा रहा है। महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक मदद कर सकती हैं। प्रदेश की जयराम सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिला पार्षद पकंज सहोड़ ने बताया कि पिछले पांच वर्ष में उन्होंने इस ग्राम पंचायत में अपने जिला परिषद फंड से 50,000 रुपए से पब्लिक प्लेस में लोगों को बैठने के लिए मुहैया करवाए। इसके अलावा पंचायत घर, प्राचीन सिद्ध नाथ मंदिर के पास तथा कुछ और एरिया में पब्लिक बेंच लगवाए हैं। बाकी जगहों पर भी जल्द ही 54,000 रुपए की लागत से लोगों को बैठने के लिए स्टिंग बेंच लगा दिए जाएंगे। पकंज सहोड़ ने बताया कि पिछले पांच वर्ष में गांव चढ़तगढ में 1,04,000 रुपए के विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने बताया कि जिला परिषद वार्ड रायपुर सहोड़ां के तहत पडऩे वाली 15 पंचायतों में करीब 8,93,000 रुपए से लोगों को बैठने के लिए पब्लिक प्लेस में स्टिंग बेंच लगेंगे। इस जिला परिषद वार्ड के लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला पार्षद पंकज सहोड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत चढ़तगढ में 18500 रुपए की 10 एलईडी लाइट लगेंगी। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चढ़तगढ में जिला परिषद फंड से 85000 के डेस्कों की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चढ़तगढ़ की सिलाई अध्यापिका कुसुम लता, पलवी देवी, नेहा रानी, सिया, जसप्रीत कौर, नवदीप कौर, मनजीत कौर, कविता देवी, आर्युवेदिक अस्पताल में डॉक्टर संजीव कौशल, पंडित प्रभा राम, विजय कुमार, सुभाष चंद, संतोष कुमारी व अशोक कुमारी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *