November 24, 2024

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना ने पूर्व सैनिकों को नियमों को दरकिनार करते हुए प्लेसमेंट देने का किया कडा विरोध ।

0

ऊना / 04 दिसम्बर / राजन चब्बा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना की बैठक राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेहली में जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्व सैनिकों को नियमों को दरकिनार करते हुए प्लेसमेंट देने का कडा विरोध किया गया । संघ ने विभाग को पहले ही ज्ञापन भी दिया था और लीगल नोटिस भी दिया था फिर भी खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के रूप में प्लेसमेंट कर दी गई। जिसका प्राथमिक शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है। संघ ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना को चेताया है कि अगर इन आदेशों को 15दिन के भीतर वापिस नहीं लिया गया तो संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी उपनिदेशक की होगी । संघ ने सरकार से मांग की है कि उपनिदेशक के पद पर गृह जिला से सम्बन्धित अधिकारी को न लगाया जाए ।संघ ने मांग की है कि जिला में रिक्त चल रहे जेबीटी शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए,नर्सरी के लिए अलग से शिक्षक नियुक्त किए जाएं एवम् नर्सरी के छात्रों के लिए वर्दी और मिड डे मील का भी प्रबंध किया जाए । मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री विनोद शर्मा, महासचिव राकेश चन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर,राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सरबजीत सिंह राणा,राज्य प्रवक्ता महेश शारदा,मनोज राणा, कुलदीप कंग,जगदेव जग्गी, राजीव शर्मा,कपिल शर्मा, विजय पटियाल, विजय शर्मा,वरिंदर कुमार ,हंस राज,जसविंदर सिंह ,विनोद कुमार ,
सभी
खण्डों के सचिव एवं कोषाध्यक्ष एवम् जिला कार्यकारिणी के बहुत से सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *