November 21, 2024

अधिकारी/कर्मचारी जनता के कार्यो और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार करें-एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा

0

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए।

एसडीएम ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं/शिकायतों के सम्बंध में कि समीक्षा बैठक ।

नारायणगढ़, 01 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :    

एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा ने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी जनता के कार्यो और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार करें। एसडीएम अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं/शिकायतों के सम्बंध में समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होंने तहसील कार्यालय, खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका, बिजली निगम, खाद्यय एवं आपूर्ति विभाग तथा पीडबल्यूडी विभाग से सम्बंधित शिकायतों के समाधान सम्बंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए।


           उन्होंने कहा कि नगरपालिका व गांवों से सम्बंधित अधिकत्तर समस्याएं अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों की आती है और जब भी ऐसी कोई समस्याएं आए तो सम्बंधित अधिकारी तुरंत कार्यवाही करें और कि गई कार्यवाही की रिर्पोट उन्हें भी भेजे। एसडीएम ने कहा कि गली, नाली, चार दिवारी आदि से सम्बंधित जब भी कोई विकास कार्य शुरू करें तो कार्य शुरू करने से पूर्व उस जगह की फोटो ले, उसके बाद निर्माण कार्य के दौरान तथा कार्य पूरा होने के बाद की भी फोटो लेकर रखे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय द्वारा जिस भी विभाग से सम्बंधित शिकायत भेजी जाती है तो उस पर कार्यवाही कर उसकी रिर्पोट एक सप्ताह में अधिकारी भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आरटीआई से सम्बंधित शिकायत का जवाब भी निर्धारित समयावधि में दिया जाए।
      एसडीएम ने यह भी निर्देश दिये कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सरलता से उपलब्ध हो इस बात का भी सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरा ध्यान रखें जिससे कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश ढिल्लों, पीडबल्यूडी विभाग के एसडीओं गौरव बडगुर्जर, कनिष्ठ अभियंता रोहताश, नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार, कनिष्ठ अभियंता संदीप, सेनेटरी इंस्पैक्टर रोहित वालिया के अलावा खाद्यय एवं आपूर्ति, बीडीपीओं कार्यालय तथा बिजली निगम से सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *