November 22, 2024

मूलभूत सेवाएं प्रदान करने में किसानों की सहयोगी बनी रेडक्रास ( RED CROSS) सोसायटी

0

कोरोना से बचाव के लिए बांटे जा रहे हैं मास्क व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा –

बाई पास पर मौजूद किसानों के लिए मेडिकल बूथ बनाकर दी जा रही हैं स्वास्थ्य सेवाएं 

बहादुरगढ़(झज्जर), 30 नवंबर 

देश की राजधानी से सटे गेट वे ऑफ हरियाणा बहादुरगढ़ से निकल रहे नेशनल हाईवे-9 पर मौजूद किसानों की मदद के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी अपना दायित्व बखूबी निभा रही है। किसानों के हाईवे पर मौजूद होने की स्थिति में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव केलिए वालेंटियर की मदद से रेडक्रास सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किसानों को रेडक्रास द्वारा सभी जरूरी सेवाएं प्रदान की जा रही हंै ताकि किसानों को किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। ऐसे में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा दिल्ली घेराव के मद्देनजर बहादुरगढ़ बाई पास जो किसान मौजूद हैं उन्हें मानवता के नाते स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं सहित अन्य मूलभूत सेवाएं सोसायटी की ओर से दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि टिकरी बार्डर से लेकर जाखौदा मोड तक रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से मेडिकल सेवा बूथ बनाए गए हैं जिनपर किसानों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात मेडिकल, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित वालेंटियर समर्पित भाव से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। मेडिकल कैंप पर सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए उपस्थित किसानों को खाद्य सामग्री का भी वितरण सोसायटी की ओर ेस किया जा रहा है। 

वालेंटियर द्वारा किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फेस मास्क, व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं तथा अन्य आवश्यक दवाओं का वितरण करने सहित फस्ट एड सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि किसानों के स्वास्थ्य को लेकर बाई पास पर मु य स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा एंबुलेंस भी उपलब्ध है ताकि जरूरत पडऩे पर किसानों को स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर मुहैया करवाई जा सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *