संवैधानिक मूल्यों की मजबूती के लिए कार्य करें: वीरेंद्र कंवर ***संविधान दिवस पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिलाई शपथ
ऊना, 26 नवंबर (राजन चब्बा):
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संविधान दिवस के अवसर पर आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की तथा एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।संविधान दिवस पर डीआरडीए कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सभी को संवैधानिक मूल्यों की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए। यह दिन संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी एक अवसर है क्योंकि भारत का संविधान देश की एकता व अखंडता को बल देता है।
संविधान निर्माण में ड्राफ्ट कमेटी के चेयरमैन डॉ. भीमराव अंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा 26 नवंबर 1949 को देश ने उनके बनाए संविधान को अपनाया था। इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।-0-