November 22, 2024

नारायणगढ शुगर मिल बनोदी का पेराई सत्र आज हवन यज्ञ व नारियल फोड़ कर शुरू किया गया।

0

एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा, शुगर मिल मालिक राहुल आनन्द तथा अन्य केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए।

एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा, शुगर मिल मालिक राहुल आनन्द, यूनिट हैड नागेश्वर राव तथा जीएम केन परविंद्र राठी सहित किसानों ने केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

शहजादपुर/ 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

नारायणगढ़ शुगर मिल बनोदी का पेराई सत्र आज हवन यज्ञ व नारियल फोड़ कर शुरू किया गया। एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा, शुगर मिल मालिक राहुल आनन्द, यूनिट हैड नागेश्वर राव तथा जीएम केन परविंद्र राठी सहित किसानों ने केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए एसडीएम डा. वैशाली शर्मा।


       इस अवसर पर एसडीएम डॉ0 वैशाली शर्मा ने शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने की किसानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को कोई दिक्कत न आये इसके निर्देश पहले ही मिल प्रबंधन को दिये जा चुके है। किसानों की पेमेंट व गन्ना डालने के लिये पर्ची सिस्टम ठीक प्रकार से हो इस बात के भी निर्देश दिये गए है।


       उन्होंने कहा कि कोविड -19 का खतरा अभी बरकरार है। इसलिए मिल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाइन का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करें।


          इस अवसर पर शुगर मिल के मालिक राहुल आनन्द ने मीडिया से बातचीत में शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने की किसानों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सरकार सहायता दे रही है और उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा जोकि शुगर मिल के चेयरमैन भी है, के दिशा-निर्देशन में शुगर मिल में इम्प्रूवमेंट आई  है। उन्होने कहा कि प्रयास रहेगा कि पिछले साल के मुकाबले गन्ना अधिक पिडा जाए और रिकवरी बढिया हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शुगर मिल में स्थित पॉवर प्लांट में पराली से बिजली उत्पादन किया गया है और लगभग एक लाख टन पराली ली गई है जिसे कि अगले वर्ष ढेड लाख टन करने का प्रयास किया जाएगा। हरियाणा-पंजाब के किसी भी शुगर मिल/पॉवर प्लांट की सिंगल यूनिट ने इतनी पराली नहीं ली है। उन्होने कहा कि पराली से बिजली उत्पादन सफलतापूर्वक कर डेमोंस्ट्रेट कर पाये है जोकि न केवल हिन्दुस्तान में बल्कि विश्व में कभी पहले ऐसा नहीं हुआ है। पराली से अतिरिक्त बिजली उत्पादन होने से भी शुगर मिल आर्थिक तौर पर मजबूत होगी।


           इस अवसर पर जीएम केन परविन्द्र राठी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 40 से 45 हजार क्विंटल गन्ना पेराई करने का तथा सीजन में लगभग 65 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल 55 लाख 33 हजार क्विंटल गन्ना पेराई किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए किसानों से अनुरोध है कि वे फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शुगर मिल द्वारा मिल में आने वाले किसानों को मास्क व सेनिटाइजर की सुविधा दी जाएगी। पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर गन्ना लेकर आने वाले चार किसानों को शॉल ओढाकर, फूलमाला पहनाकर व नकद पुरस्कार दे कर मिल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *