November 25, 2024

आमजन मानस अपने क्षेत्र में न होने दें बाल विवाह : रेखा अग्रवाल ***नागरिकों से की अपील, कहा- झूठी शिकायत ना करें

0

BIKANER---23-04-2009(no mre balika vadhu)school childern in bikaner displaying slogans, spreading message to stop child marriage days before akshya trityaDINESH GUPTA BIKANER -----09414253300

फतेहाबाद / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने बताया कि 25 नंबवर को देवउठयानी एकादशी के शुभ अबूज मूहूर्त पर बड़ी संख्या में विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले विवाह समारोह में बाल विवाह की रोकथाम के लिए विवाह करवाने वाले पुजारी, गांव के पंच-सरपंच, नंबरदार, पार्षद तथा जन प्रतिनिधियों से अपील की जाती है कि वे अपने क्षेत्र में किसी बाल विवाह का आयोजन न होने दें।

अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह अनुष्ठान के संबंध में अपने स्तर पर दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच करें तथा आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखें। बाल विवाह पाए जाने पर तुरंत जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें व उसे रोकना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सामुदायिक केन्द्र, सार्वजनिक भवन, बैंक्वेट हाल, मैरिज पैलेस इत्यादि के मालिक अथवा प्रभारी से भी अपील की जाती है कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के संबंध में पहले से दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रख लेंवें तथा अपने यहां बाल विवाह का आयोजन न होने दें।


रेखा अग्रवाल ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार लडक़ी की शादी 18 वर्ष व लडक़े की शादी 21 वर्ष से पहले की जाती है, तो यह कानूनन अपराध है। एक्ट के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाती है, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावाधान हैै। महिला सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने लोगों से यह भी अपील कि है की वे कोई झूठी शिकायत करके जनता व प्रशासन को परेशान ना करें। अगर कोई झूठी शिकायत करता है तो प्रशासन द्वारा ऐसी व्यक्ति के खिलाफ  भी सख्त कार्यवाही की जायेगी। बाल विवाह के आयोजन के संबंध में सूचना समय रहते नजदीक के पुलिस थाना/चौकी में, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यूसीडीपीओ, डीपीओ महिला एवं बाल विकास, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, सीटीएम, पुलिस अधीक्षक, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी व स्वयं बाल विवाह निषेध अधिकारी फतेहाबाद तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 100, महिला हेल्प लाइन के नंबर 1091, 8814011719 पर भी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *