वीर सैनिकों का सम्मान करने के लिए जिला लेखक संघ बधाई का पात्र : कर्नल जसवंत सिंह चंदेल
बिलासपुर / सुमन डोगरा आज तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है सैनिक समुदाय से हटकर किसी संस्था ने वीर सैनिकों का सम्मान किया है। यह बात कर्नल जसवंत सिंह चंदेल वीएसएम ने व्यास सभागार में उपस्थित लेखकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। वह बिलासपुर लेखक संघ के 24 में वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । उन्होंने बताया कि पिछले 24 वर्षों से लेखक संघ अपने प्रधान रोशन लाल शर्मा के नेतृत्व में अद्वितीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है तथा आज तक असंख्य पुस्तकों का प्रकाशन लेखक संघ द्वारा किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि इस समय बिलासपुर जिला में सम्मान प्राप्त पूर्व सैनिकों की संख्या 85 है उनसे विभिन्न मेंंडलों सुसज्जित पूर्व सैनिकों को उनकी बहादुरी के लिए बिलासपुर लेखक संघ द्वारा सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस देवराज शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। लेखक संघ के प्रधान रोशन लाल शर्मा ने बताया कि 1996 में जब बिलासपुर लेखक संघ को पंजीकृत करवाया गया था तो कुछ ही गिने-चुने साहित्यकार इसमें शामिल थे। लेकिन आज इसकी सदस्य संख्या 75 से अधिक हो गई है । उन्होंने बताया कि संगठन की नियमित रूप से बैठकर जिले के विभिन्न स्थानों पर हर महीने होती हैं । उन्होंने कहा कि बिलासपुर लेखक संघ बिलासपुर के साहित्यकारों का सामूहिक मंच है जिसमें दलगत राजनीति को कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि समारोह में दो पुस्तकों का विमोचन किया गया जिनमें कहलूर के झेड़े और लोक गाथाएं तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग शामिल है। उन्होंने कहा कि समारोह में जिन वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया इनमें ब्रिगेडियर जगदीश सिंह वर्मा वीएसएम ,कर्नल कमल चंदेल, कर्नल बचित्तर सिंह सोंखला ,कर्नल सुरेंद्र कुमार शर्मा ,कर्नल मलकीयत सिंह रनोत ,ग्रुप कैप्टन रविंद्र सिंह राजपूत, कर्नल बंसी राम शर्मा ,कर्नल कृष्ण दत्त नड्डा, कर्नल सोहन सिंह चंदेल ,कर्नल हरिचंद, मेजर लेख राम शर्मा, मेजर जय कृष्ण , ऑनरेरी कैप्टन पविंदर कुमार , ऑनरेरी कैप्टन रूपलाल वीर चक्र, ऑनरेरी कैप्टन अनंतराम वीएसएम, सेना मेडल कैप्टन कृष्ण दयाल , ऑनरेरी कैप्टन रामनाथ शर्मा, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट हरनाम सिंह ठाकुर, सूबेदार वीर सिंह चंदेल, ऑनरेरी कैप्टन रामकृष्ण शर्मा शामिल है। शर्मा ने बताया कि इस बार का व्यास साहित्य पुरस्कार कर्नल जसवंत सिंह चंदेल को दिया गया ।व्यास गौरव रोशन लाल शर्मा, बिलासपुर गौरव डॉ अजय कुमार शर्मा ,वरिष्ठ सदस्य द्वारिका प्रसाद ,व्यास जन सेवा सम्मान व्यास अस्पताल ,हवलदार जगन्नाथ , हरदोई समाज सेवा सम्मान बामटा पंचायत की प्रधान सीमा चंदेल, मियां प्यार सिंह शिक्षा सम्मान गोपाल धीमान , मंजूषा उत्कृष्ट सेवा सम्मान वीणा शर्मा, आशुतोष नवोदित लेखन सम्मान वीणा वर्धन, हरिदास जनेऊ सम्मान इंदर सिंह वालिया , लौंंगु राम खेल सम्मान साहिल शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी ज्योति प्रकाश समाज सेवा सम्मान मंसाराम नडा, गणपतराम कला सम्मान हरदेव नड्डा ,सर्वाधिक उपस्थिति सम्मान जसवंत सिंह चंदेल व हेमराज शर्मा को दिया गया ।इस कार्यक्रम में मंच संचालन साहित्यकार रविंद्र कुमार शर्मा व जसवंत चंदेल ने किया।