जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया माॅकड्रिल का आयोजन
शिमला / 19 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
भूंकप आने की अवस्था में विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर लोगांे के बचाव, उनकी सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए कार्य किए जाने के लिए आज शिमला नगर के ढली और कृष्णा नगर क्षेत्र में एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा माॅकड्रिल का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि इस माॅकड्रिल के तहत आपदा से प्रभावित कृष्णानगर के गुरूद्वारा तथा ढली टनल के दोनों ओर के क्षेत्र में 4 बजकर 5 मिनट पर भूंकप माॅकड्रिल आरम्भ हुई, जिसके तहत रियेक्टर स्कैल पर भूंकप की तीव्रता 6 आंकी गई। ढली में 2 लोगों की मौत हो गई, 2 महिलाएं तथा 1 पुरूष घायल हुए तथा 2 महिलाएं और 2 पुरूषों को आंशिक चोटे आई, 3 लोग घायल हुए तथा 4 लोगों को आंशिक चोट आई जबकि गुरूद्वारा में 7 घायल लोगों को आईजीएमसी भेजा गया, 4 को आंशिक चोटंे आई जिन्हें फस्र्ट ऐड प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 3 लोगों की मौत हुई जबकि 3 लोगों को गुरूद्वारा मंजिल से सुरक्षित निकाला गया।
अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि माॅकड्रिल प्रक्रिया के तहत कृष्णा नगर के लिए बस स्टैंड में बेस कैंप चैड़ा मैदान स्थापित किया गया जबकि ढली क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय संजौली काॅलेज को स्टेजिंग एरिया के रूप में स्थापित किया गया, जहां विभिन्न विभाग के अधिकारी, उपकरण व श्रमिक उपस्थित थे, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस, होमगार्ड की दोनों बटालियन, अग्निश्मन विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, जल शक्ति विभाग, नगर निगम, जिला रेडक्राॅस के विभागों ने समन्वय स्थापित कर इस माॅकड्रिल को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। यह माॅकड्रिल 5 बजकर 18 मिनट पर सम्पन्न हुई।
माॅकड्रिल के उपरांत बचत भवन में बैठक आयोजित कर माॅकड्रिल के दौरान विभिन्न पेश आ रही कमियों और उपकरणों की उपलब्धता तथा अन्य संयंत्र के लिए चर्चा की गई। विभिन्न विभागों में इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि और अधिक समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा सके।
.0.